CG News : युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरतने पर BEO निलंबित
CG News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रशासन ने युक्तियुक्तकरण (Rationalization) प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरतने वाले विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) पर सख्त कार्रवाई की है। रामानुजनगर ब्लॉक के BEO पंडित भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सरगुजा संभाग के आयुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा ने की है।
गलत जानकारी देने पर BEO सस्पेंड
जारी आदेश के अनुसार, BEO भारद्वाज पर युक्तियुक्तकरण के दौरान स्कूलों की गलत जानकारी प्रस्तुत करने और कपटपूर्ण तरीके से आंकड़ों में हेरफेर करने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद सरगुजा आयुक्त ने इस मामले की गहन जाँच करवाई, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
जाँच में सामने आया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वरपुर में अंग्रेजी विषय के दो रिक्त पद गलत तरीके से दर्शाए गए थे, जबकि उस विद्यालय में पहले से ही चार व्याख्याता कार्यरत थे। इस धोखाधड़ी के कारण दो अतिरिक्त व्याख्याताओं की अनुचित पदस्थापना कर दी गई।
स्कूलों में गलत पदस्थापना:
इसी तरह, प्राथमिक शाला सरईपारा (जगतपुर) और देवनगर में भी छात्र संख्या के अनुपात से अधिक शिक्षक पद दर्शाए गए, जिसके परिणामस्वरूप वहाँ भी अनावश्यक रूप से शिक्षकों की नियुक्ति की गई। एक और मामले में, हाई स्कूल सुमेरपुर में कला संकाय के व्याख्याता राजेश कुमार जायसवाल को गलत तरीके से विज्ञान विषय का बताकर एक अतिरिक्त विज्ञान शिक्षक की पदस्थापना करा दी गई।
निलंबन अवधि के दौरान, पंडित भारद्वाज को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। इस अवधि के लिए उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर-रामानुजगंज निर्धारित किया गया है।