CG News : भिभौरी गांव में देह व्यापार और अवैध शराब बिक्री पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, SP कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत
CG News : कवर्धा, छत्तीसगढ़ – कबीरधाम जिले के भिभौरी गांव में देह व्यापार और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार रात फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात SP कार्यालय पहुंचकर जोरदार विरोध दर्ज कराया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
“समाज बर्बाद हो रहा है, शादी के रिश्ते नहीं मिल रहे”
शिकायत लेकर पहुंचे मनहण बंजारे समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि लोहारा थाना अंतर्गत भिभौरी गांव में लंबे समय से एक विशेष मोहल्ले में कुछ महिलाओं द्वारा खुलेआम देह व्यापार किया जा रहा है। इसके साथ ही एक पुरुष अवैध शराब का धंधा भी संचालित कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, ये लोग दूसरे जिलों से लड़कों को बुलाकर अनैतिक गतिविधियां कराते हैं।
मनहण बंजारे ने कहा, “गांव में इस तरह के धंधों के कारण समाज के लड़कों के रिश्ते नहीं लग पा रहे हैं। शादी की उम्र पार हो रही है, लेकिन लड़कियों वाले गांव का नाम सुनकर रिश्ते नहीं कर रहे।”
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि इस विषय में लोहारा थाने में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जब मोहल्लेवासियों ने इन गतिविधियों का विरोध किया, तो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकियाँ दी गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी इतने निडर हो गए हैं कि पुलिस अधिकारियों को भी उल्टा फटकार लगाते हैं।
DSP ने दिया जांच और कार्रवाई का आश्वासन
प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे DSP कृष्ण कुमार चंद्राकर ने ग्रामीणों से शिकायत पत्र प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
भिभौरी गांव में चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अब प्रशासन के दरवाजे तक पहुंच गया है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस पर कब और कितना प्रभावी एक्शन लेता है।