CG News : कांग्रेस पार्षद अमित भारते पर दादी से मारपीट और संपत्ति हड़पने का आरोप
CG News : बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र से एक मानवीय और सामाजिक रूप से शर्मनाक मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस पार्षद अमित भारते पर उनकी ही 70 वर्षीय दादी राजकुमारी भारते ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पार्षद ने पैतृक जमीन बेचने के विरोध पर अपनी दादी से मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, पीड़िता राजकुमारी भारते सकरी के दलदलिहापारा स्थित अपने पैतृक घर में रहती हैं। कुछ दिन पहले वह अपने नाती नंदकुमार भारते के साथ संपत्ति की स्थिति देखने पहुंचीं। वहां उन्होंने अपने पोते और पार्षद अमित भारते से जमीन बेचने का कारण पूछा — जो जमीन उनके नाम पर दर्ज थी।
पूछताछ से नाराज होकर अमित ने कथित रूप से:
• दादी का गला दबाया और उनके साथ मारपीट की
• गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी
• मौके पर मौजूद नंदकुमार को भी गाली देकर घर से निकाल दिया
राजकुमारी भारते ने यह भी आरोप लगाया कि पार्षद अमित ने उनकी बहन सीमा जोशी के हिस्से की संपत्ति के दस्तावेज और पर्ची को भी अपने पास रख लिया है और लौटाने से साफ इनकार कर दिया है। इससे परिवार में तनाव और विवाद और गहरा गया है।
पुलिस कार्रवाई
सकरी पुलिस ने राजकुमारी भारते की शिकायत पर पार्षद अमित भारते के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और जबरन कब्जा का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
“प्राथमिक जांच के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।”
— थाना प्रभारी, सकरी
पहले भी विवादों में रहे हैं पार्षद अमित भारते
यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्षद अमित भारते पर गंभीर आरोप लगे हों।
सितंबर 2022 में उनके खिलाफ सूदखोरी का मामला भी दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर एक इंजीनियर को भारी ब्याज पर कर्ज दिया था। आरोप था कि मानसिक दबाव और उत्पीड़न के चलते इंजीनियर आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ। उस मामले में भी अमित भारते और अन्य पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।