CG News :नदी पर पुल न होने से युवक नदी में डूबा, मौत
CG News :छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से प्रशासन की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जहां नदी पर पुल न होने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई, घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल ,घटना जबर्रा गाँव की है, वहाँ के निवासियों ने बताया कि, वे 24 सालों से काजल नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं,लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई,उन्होंने बताया कि पुल न होने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है और ग्रामीणों को भी अन्य जिलों में जाने के लिए लम्बी दूरी का सामना करना पड़ता है,ग्रामीणों ने आगे बताया कि उन्होंने प्रशासन को 15 दिन को समय दिया है,लेकिन यदि प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो, वे चक्काजाम करेंगें |
प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कहा है कि,नदी में पुल निर्माण के लिए पहले से हीं बजट का प्रावधान किया गया है , प्रक्रिया चालू है और जल्द हीं प्रशासन द्वारा स्वीकृति मिल जाएगी |