भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। भाकियू अटल के द्वारा राकेश टिकैत के खिलाफ ज्ञापन देने के मामले नें तूल पकड़ लिया है। अटल का आरोप है कि राकेश टिकैत के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन देने की वजह से धमकाया है। भाकियू अटल के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी नें राकेश टिकैत पर कई सवाल साधते हुए आज मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और कहा की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को ज्ञापन देने का अधिकार है। जनपद के एक निजी रेस्टोरेंट में भारतीय किसान यूनियन अटल के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी के द्वारा गत दिनों जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गंभीर आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन सोपा था। जिसमें उन्होंने चौधरी राकेश टिकैत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। भारतीय किसान यूनियन अटल के एक पदाधिकारी विजय प्रताप नें आरोप लगाया की टिकैत संगठन के कार्यकर्ता हमारे प्रतिष्ठान पर आए थें। और राकेश टिकैत के खिलाफ ज्ञापन देने को लेकर उन्हें भला बुरा कहा और जान से मारने की धमकी दी। जिसका एक वीडियो भी उन लोगों ने जारी किया है। भारतीय किसान यूनियन अटल के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। भाकियू टिकैत गुट के हैप्पी बालियान पर फोन पर धमकी देने और यह अभद्रता करने का आरोप लगाया। भाकियू अटल नें टिकैत संगठन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। और ज्ञापन देने को लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक हिस्सा बताया उन्होंने कहा कि यदि आज कोई एक व्यक्ति की आवाज दबा देगा तो आगामी कल 100 लोग खड़े होंगे।