MP News : रतलाम में अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस छापे में भारी मात्रा में नशा और हथियार बरामद
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम चिकलाना में पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग (मेफेड्रोन) बनाने वाली गुप्त फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। आधी रात को कालूखेड़ा थाना और जावरा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर फैक्ट्री से भारी मात्रा में तैयार एमडी ड्रग्स, केमिकल, मशीनरी और अवैध हथियार बरामद किए।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 से अधिक आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जब्त की गई एमडी ड्रग्स की अनुमानित कीमत लाखों से करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह अवैध फैक्ट्री स्थानीय स्तर के साथ-साथ अन्य जिलों में नशे की सप्लाई करने वाले नेटवर्क से जुड़ी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि इसके तार अंतरजिला और संभावित रूप से अंतरराज्यीय नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं।
रतलाम के पुलिस अधीक्षक (SP) ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े बड़े सरगनाओं तक पहुंचने के लिए जांच को और तेज कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।