MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल में वर्ष 2026 के लिए चार स्थानीय अवकाश तय किए
भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल के लिए वर्ष 2026 में चार स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं, शासन ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर सभी संबंधित विभागों को पालन के निर्देश दिए हैं.

अवकाशों की तिथियां और अवसर
भोपाल नगर क्षेत्र में वर्ष 2026 में निम्नलिखित तिथियों को स्थानीय अवकाश मान्य होंगे,
• 14 जनवरी 2026 – मकर संक्रांति
• 25 सितंबर 2026 – अनंत चतुर्दशी
• 18 अक्टूबर 2026 – महानवमी
• 3 दिसंबर 2026 – भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए)
प्रशासन का स्पष्ट निर्देश
प्रशासन ने आदेश में स्पष्ट किया है कि, ये अवकाश केवल भोपाल नगर क्षेत्र में लागू होंगे, सभी विभागों और सरकारी कार्यालयों को इसका पालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस
3 दिसंबर का अवकाश ऐतिहासिक और मानवीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, यह दिन भोपाल गैस त्रासदी की याद में समर्पित है और शहरवासियों को उस हादसे की याद दिलाने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्रदान करता है.