CG News: किसानों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगी PM- किसान की 21वीं क़िस्त
CG News: देश के करोड़ों किसान भाइयों के लिए इस समय सबसे बड़ी प्रतीक्षा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी PM-KISAN की 21वीं किस्त को लेकर है, दिवाली का त्यौहार बीत चुका है, छठ महापर्व की शुरुआत भी हो चुकी है, लेकिन किसानों के खातों में अब तक 21वीं किस्त की राशि नहीं पहुँची है.
नवम्बर में 21वीं क़िस्त आने की आशंका
सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक तारीख़ घोषित नहीं की गई है, लेकिन आशंका है कि , नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में यह भुगतान किया जा सकता है,माना जा रहा है कि यह किस्त 6 से 11 नवंबर के बीच किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकती है और यह ट्रांज़ैक्शन बिहार विधानसभा चुनावों से पहले पूरा हो सकता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में दो-दो हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी, ताकि छोटे और सीमांत किसानों को खेती से जुड़ी खर्चों में मदद मिल सके,योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पहुँचती है.