CG News : बिलासपुर: छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक तीन महीने बाद गिरफ्तार
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकारी स्कूल के शिक्षक राम मूरत कौशिक को आखिरकार तीन महीने बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकत और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप थे।
24 अप्रैल को छात्राओं ने की थी शिकायत
स्कूल की छात्राओं ने 24 अप्रैल को हेडमास्टर से शिकायत की थी कि शिक्षक बैड टच करता है और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करता है। इस शिकायत के बाद मामला शिक्षा विभाग और पुलिस तक पहुंचा।
जांच में आरोप साबित, DEO ने किया सस्पेंड
शिक्षा विभाग की आंतरिक जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करते हुए FIR दर्ज करवाई।
FIR दर्ज होने के बाद राम मूरत कौशिक फरार हो गया था। सकरी थाना पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। 30 जुलाई को वह बिलासपुर में घूमता मिला, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल
यह घटना स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है।