CG News :सरपंच – सचिव पर विकास कार्य की राशि आहरण करने का आरोप, नोटिस जारी
CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है,जिसमें ग्रामीणों ने गाँव के सरपंच और सचिव पर विकास कार्यों की राशि आहरण करने का आरोप लगाया है, मामले की सूचना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, मामला ग्राम पंचायत विकासपल्ली का है, जहाँ ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गाँव के सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए कहा है कि, गाँव में बोर खनन के लिए आई राशि से बोर नहीं कराया गया बल्किं पुराना बोर हीं नया बोरवेल कहकर दिखा दिया, यहाँ तक कि गाँव में अब तक जितनी भी योजनाओं का बजट पास हुआ उन योजनाओं को गाँव में सुचारू रूप से नहीं चलाया गया, इस वजह से आज गाँव में सड़कें जर्जर और कीचड़ से सनी हुई है और ग्रामीण बूँद – बूँद पानी के लिए भटक रहे हैं |
मामले की जानकारी के बाद जनपद सीईओ ने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर, 3 दिन में जवाब माँगा है और नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि , अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी |