CG News : भिलाई में दिल दहला देने वाली घटनाएं, गरीब ठेले वालों पर नशेड़ियों और सिपाही की दबंगई

CG News : भिलाई में दिल दहला देने वाली घटनाएं, गरीब ठेले वालों पर नशेड़ियों और सिपाही की दबंगई

CG News : भिलाई में दिल दहला देने वाली घटनाएं, गरीब ठेले वालों पर नशेड़ियों और सिपाही की दबंगई

CG News : छत्तीसगढ़ के भिलाई में कमजोर और मेहनतकश तबके पर दो गंभीर हमले सामने आए हैं। एक घटना में एक नशेड़ी युवक ने समोसे वाले पर खौलता तेल डाल दिया, तो दूसरी में एक पुलिस सिपाही ने ठेले वाले को सरेआम पीटा।

समोसे वाले पर गर्म तेल से हमला

बैकुंठधाम मंदिर क्षेत्र में 20 वर्षीय प्रकाश प्रजापति रोज़ की तरह समोसे का ठेला लगाए हुए था। 22 अप्रैल की शाम को मोहल्ले का युवक इमरान खान उर्फ बल्ले नशे में समोसे लेने पहुंचा और पैसे मांगने पर गाली-गलौज करने लगा। जब समोसे के 20 रुपए मांगे गए तो इमरान भड़क गया और गैस पर चढ़ी खौलती कढ़ाही प्रकाश पर उड़ेल दी। प्रकाश का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए, वहीं भाई दीपक भी उसे बचाते हुए झुलस गया।
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, प्रकाश की हालत गंभीर है। आरोपी इमरान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस सिपाही की ठेले वाले से मारपीट

21 अप्रैल को सुपेला थाना क्षेत्र के घड़ी चौक पर सुबह 4 बजे चाय-नाश्ते का ठेला लगा रहे चंद्रभूषण साव पर नशे में धुत पुलिस सिपाही कुंदन सिंह और उसके साथी राजेश यादव ने हमला कर दिया। भीड़ हटाने को कहने के बाद ठेलेवाले के मना करने पर दोनों ने गालियां दीं, उसे सड़क पर गिरा कर मारा और ठेले का सामान फेंककर ठेला पलट दिया। चंद्रभूषण को 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ।

सुपेला पुलिस ने आरोपी सिपाही पर केस दर्ज करने के बजाय उल्टा चंद्रभूषण पर भी काउंटर केस दर्ज कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, कुंदन सिंह पर पहले भी मारपीट और नशे में बर्ताव की शिकायतें हैं, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे आरोपी चाहे आम नागरिक हों या वर्दीधारी, उनके खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए। दो घटनाएं बताती हैं कि गरीबों और कमजोरों के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ रहा है।

Related Post