CG News : भूजल स्तर गिरने के बीच दतरेगी गांव में पकड़ा गया अवैध बोरखनन, वाहन जब्त

CG News : भूजल स्तर गिरने के बीच दतरेगी गांव में पकड़ा गया अवैध बोरखनन, वाहन जब्त

CG News : भूजल स्तर गिरने के बीच दतरेगी गांव में पकड़ा गया अवैध बोरखनन, वाहन जब्त

CG News : बलौदाबाजार जिले में भूजल स्तर की लगातार गिरावट को देखते हुए प्रशासन द्वारा बोरखनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद अवैध बोरखनन की गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पलारी तहसील के दतरेगी गांव से सामने आया है, जहां देर रात अवैध बोरखनन करते हुए एक वाहन को रंगे हाथ पकड़ा गया।

तहसीलदार ने मारा छापा

शनिवार रात लगभग 11 बजे तहसीलदार लीलाधर कवर और नायब तहसीलदार सी.एल. धुव्र के नेतृत्व में एक टीम ने दतरेगी गांव में छापा मारा। जांच के दौरान किसान पंचूराम निषाद के खेत में अवैध बोरखनन कार्य चलता मिला। मौके पर मौजूद वाहन चालक धर्मेंद्र ठाकुर से जब वैध अनुमति पत्र मांगा गया, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।

अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पंचनामा तैयार किया और बोरखनन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर गिधपुरी थाने को सौंप दिया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जिले में बोरखनन पर पूर्ण प्रतिबंध

कलेक्टर दीपक सोनी ने भूजल स्तर के संरक्षण के लिए जिले में बोरखनन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर रखा है। इसके बावजूद अवैध बोरखनन की घटनाएं सामने आना चिंता का विषय है। प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की सख्ती के बावजूद नहीं रुक रही गतिविधियां

बलौदाबाजार जिले में अवैध बोरखनन के मामलों पर प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है। बावजूद इसके, कुछ इलाकों में नियमों की अनदेखी करते हुए रात के अंधेरे में बोरखनन का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

Related Post