CG News: सुशासन तिहार: जनता की समस्याओं का तेज़ और पारदर्शी समाधान
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार प्रदेश में जन-सेवा और जवाबदेही की नई मिसाल बन चुका है। इस महाअभियान के तहत अब तक 40 लाख में से 39 लाख आवेदनों का समाधान हो चुका है — यह है प्रशासनिक इच्छाशक्ति और जनभागीदारी का जीवंत उदाहरण।
जिलों का रिपोर्ट कार्ड — जवाबदेही की सीधी निगरानी
हर जिले का मूल्यांकन इस आधार पर हो रहा है कि:
-
कितनी शिकायतें और मांगें प्राप्त हुईं
-
उनमें से कितनों का सफल निराकरण हुआ
मुंगेली जिला सबसे आगे:
-
2,308 शिकायतों में से 2,302 हल
-
1,27,264 मांगों में से 1,27,256 पूरी
कोरबा जिला को गति बढ़ाने की ज़रूरत:
-
अब भी लगभग 55,000 मांगें और 1,000 शिकायतें लंबित
प्रमुख समाधान क्षेत्रों में शामिल:
-
प्रधानमंत्री आवास योजना
-
पेयजल आपूर्ति
-
राशन कार्ड संबंधित समस्याएं
-
उज्ज्वला योजना में पात्रता और कनेक्शन
मुख्यमंत्री की सक्रिय भागीदारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अब तक स्वयं 16 जिलों का दौरा कर चुके हैं:
-
समाधान शिविरों में भागीदारी
-
आकस्मिक निरीक्षण
-
प्रशासनिक बैठकों में रात्रि प्रवास
संवाद से समाधान की ओर
सुशासन तिहार सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि जनता और शासन के बीच संवाद और विश्वास का एक पुल बन रहा है।