CG News: पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर हाउस अरेस्ट, पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज

CG News: पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर हाउस अरेस्ट, पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज

CG News: पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर हाउस अरेस्ट, पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज

CG News: छत्तीसगढ़ में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर अपनी हीं सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया, पूर्व मंत्री के हाउस अरेस्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा तंज कसा है |

पूर्व मुख्यमंत्री का तंज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, जिस वक्त देश के गृहमंत्री बस्तर दौरे पर आए हुए हों , ठीक उसी वक्त वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता ननकीराम कंवर को नजरबंद कर दिया गया,यह साफ दिखाता है कि, भाजपा आदिवासियों की आवाज दबाना चाहती है, फिर चाहे वह आवाज उनकी पार्टी के अंदर से ही आए ।

इस पूरे विवाद की वजह पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर द्वारा अपनी ही पार्टी के सदस्य पर आरोप लगाया जाना है,पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर पर तानाशाही तरीके से प्रशासन चलाने का आरोप लगाया है,इसी के साथ,चालीस हजार स्व सहायता समूह की महिलाओं से अरबों की ठगी और मालगांव और रलिया में फर्जी मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपये लिए जाने में कोरबा कलेक्टर की मिलीभगत का आरोप भी लगाया है ।

Related Post