CG News: बदहाल जयस्तंभ चौक: टूटी एलईडी स्क्रीनें, बिखरा कांच, जिम्मेदार मौन
CG News: रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर का हृदयस्थल माने जाने वाला जयस्तंभ चौक आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। चौक पर ऐतिहासिक महत्व को उजागर करने के लिए लगाए गए डिजिटल एलईडी स्क्रीन अब टूटकर बिखर चुके हैं। स्क्रीन पर लगी काँच की परतें चकनाचूर होकर राहगीरों के लिए खतरा बन रही हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की नजर अब भी इस ओर नहीं पड़ी है।
स्मार्ट सिटी के नाम पर खर्च हुए लाखों
जयस्तंभ चौक का सौंदर्यीकरण रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया था। चौक के चारों ओर एलईडी लाइटें और विशाल डिजिटल स्क्रीनें लगाई गई थीं, जिनमें महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, और शहीद वीर नारायण सिंह जैसे महापुरुषों की तस्वीरें प्रदर्शित की जाती थीं। उद्देश्य था इसे एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और तकनीकी रूप से समृद्ध केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना।
अब खतरे में है इतिहास और सुरक्षा
वर्तमान स्थिति यह है कि:
अधिकांश एलईडी स्क्रीनें टूट चुकी हैं
काँच के टुकड़े पैदल चलने वालों और वाहनों के लिए हादसे का कारण बन सकते हैं
सौदर्यीकरण के नाम पर खर्च हुए लाखों रुपए व्यर्थ प्रतीत हो रहे हैं
राजनीतिक बहस से लेकर प्रशासनिक चुप्पी तक
पूर्व में विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में सवाल उठाया था कि “क्या जयस्तंभ चौक को प्रचार का माध्यम बनाया जा रहा है?” सरकार ने तब महापुरुषों की तस्वीरों और “सौंदर्यीकरण” का हवाला दिया था। लेकिन आज वही तस्वीरें गायब हैं और डिजिटल धरोहर बर्बादी की कगार पर खड़ी है।
घटनास्थल पर आयोजनों की भरमार, पर सुधार नहीं
बीते पखवाड़े भर में कई आयोजन जयस्तंभ चौक पर किए गए हैं, लेकिन इन आयोजनों में शामिल किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने टूटी एलईडी और बिखरे कांच पर ध्यान नहीं दिया।
क्या रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाना केवल नाम भर है?
जयस्तंभ चौक की वर्तमान स्थिति यह सवाल उठाती है कि क्या स्मार्ट सिटी परियोजना केवल दिखावे और बजट खर्च का माध्यम बनकर रह गई है?
रायपुर के नागरिकों की उम्मीद अब यही है कि इस ऐतिहासिक स्थल की मरम्मत और सुरक्षा पर प्रशासन जल्द ध्यान देगा और इसे फिर से एक गौरवशाली पहचान दिलाएगा।