CG News: AIIMS रायपुर के डॉक्टर से शादी का झांसा देकर महिला ने ठगे 46 लाख रुपए, फर्जी निवेश योजना से की ठगी
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में AIIMS के डॉक्टर के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने शादी का झांसा देकर 46 लाख रुपए की ठगी कर ली। यह धोखाधड़ी एक मैट्रिमोनियल साइट के ज़रिए की गई, और अब मामला आमानाका थाने में दर्ज हो चुका है।
मैट्रिमोनियल साइट से हुई थी शुरुआत
डॉ. राहुल कुमार रोहित, जो रायपुर के टाटीबंध इलाके के जैनम प्लेनेट में रहते हैं, ने बताया कि उनकी मुलाकात दो महीने पहले एक महिला डॉक्टर, डॉ. राधिका मुखर्जी, से एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। दोनों के बीच बातचीत व्हाट्सऐप कॉल और मैसेजिंग के ज़रिए तेज़ी से आगे बढ़ी।
अहमदाबाद में अस्पताल खोलने का सपना दिखाया
महिला ने भरोसा दिलाया कि वह मिलकर अहमदाबाद में एक अस्पताल खोलना चाहती है, जिसके लिए अतिरिक्त फंडिंग की आवश्यकता है। इसके लिए उसने एक विदेशी ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘Plus 500 Global CS‘ में निवेश करने की सलाह दी।
17 बार ट्रांजैक्शन, 46 लाख की ठगी
शुरुआत में डॉक्टर ने निवेश से इनकार किया, लेकिन महिला के लगातार आग्रह और शादी के वादों के चलते उन्होंने लगभग 30 लाख का लोन लिया और साथ ही 16 लाख और जोड़े। 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच कुल 17 बार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए गए, जिनकी राशि 50 हजार से 9 लाख रुपए के बीच थी।
1 करोड़ का दिखाया मुनाफा, फिर गायब हुई महिला
ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर 1 करोड़ रुपए का वर्चुअल मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब डॉ. रोहित ने इस धनराशि को निकालने का प्रयास किया, तो साइट ने रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया। इसके बाद महिला ने कॉल उठाना बंद कर दिया। हालांकि, उसका व्हाट्सऐप अभी भी एक्टिव है।
पुलिस जांच में जुटी, साइबर फ्रॉड की धाराएं लागू
डॉ. राहुल ने पूरे मामले की शिकायत रायपुर के आमानाका थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध की धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है।
सावधानी बरतें: ऑनलाइन रिश्तों और निवेश से पहले पूरी जांच जरूरी
यह मामला एक बार फिर यह साबित करता है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संबंधों और निवेश से पहले पूरी सतर्कता जरूरी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर निवेश न करें और कोई भी संदेहास्पद गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।