CG News :तेज रफ़्तार हाईवा का कहर, एक युवक की मौत

CG News :तेज रफ़्तार हाईवा का कहर, एक युवक की मौत

CG News :तेज रफ़्तार हाईवा का कहर, एक युवक की मौत

CG News :बिलासपुर में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है, बाइक से जा रहे दो युवकों को तेज रफ़्तार हाईवा ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई, वहीं दुसरे युवक की हालत गंभीर है |

जानकारी के मुताबिक

मस्तुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिस्दा गाँव में रहने वाले तरुण कुमार धुरी अपने बड़े भाई रज्जू धुरी के साथ किसी काम से जा रहा था, गाँव के समीप हीं पीछे से आ रही तेज रफ़्तार हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर को मार दी , इस हादसे में तरुण कुमार धुरी का सिर हाईवे के पहिए में फँस गया, जिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गई, वहीं बड़े भाई रज्जू धुरी की हालत गंभीर है और उसे बिलासपुर रेफ़र किया गया है |

ड्राइवर की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते हीं एडिसनल एसपी आर्चना झा और पुलिस टीम मौके पर पंहुची और हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन हाईवा चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस हाईवा जब्त कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है|

Related Post