CG News: सड़क पर स्टंटबाजी कर रहे युवकों की गिरफ़्तारी, 6 गाड़ियाँ जब्त
CG News: राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा एक वायरल वीडियो पर एक्शन लिया गया, इस वायरल वीडियो में कुछ युवक सड़क पर वाहनों से स्टंटबाजी और रेसिंग करते हुए दिख रहे हैं ,जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए वीडियो में दिख रहे युवकों को गिरफ्तार किया है |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, मामला राजधानी रायपुर के सिविल लाइन इलाके का है, जहां 26 सितम्बर की रात देवी दर्शन के लिए कुछ युवक महासमुंद से खल्लारी की तरफ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवकों ने रेसिंग और स्टंटबाजी शुरू कर दी और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवकों के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया |
पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे 15 युवकों को गिरफ्तार किया, और 6 गाड़ियाँ भी जब्त कीं और अन्य 3 गाड़ियों की तलाश जारी है, हिरासत में लिए गए सभी युवकों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है और उनपर जुर्माना और लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई है |
इस मामले पर हाईकोर्ट ने भी तंज कसते हुए कहा है कि, कुछ व्यक्ति सड़क का इस्तेमाल इस तरह करते हैं, जैसे वे उस स्थान के मालिक हों और आज के समय में सड़क में जन्मदिन मनना फैशन बन गया है, इसलिए इसे अब रोकने की जरूरत है और इसे रोकने के लिए पुलिस को और प्रशासन को कड़ा रुख अपनाना होगा |