CG News: वाजपेयी यूनिवर्सिटी का भव्य दीक्षांत, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद हुए शामिल
CG News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह मंगलवार को अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित किया गया, समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, उन्होंने विद्यार्थियों व शोधार्थियों को संबोधित करते हुए ज्ञान, शिक्षा और विनम्रता के महत्व पर विशेष बल दिया.
पूर्व राष्ट्रपति का प्रेरक संबोधन
पूर्व राष्ट्रपति ने अपने जीवन संघर्षों को याद करते हुए कहा कि वह एक छोटे से गांव से रोज़ाना 6 किलोमीटर नंगे पैर स्कूल जाते थे, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने शिक्षा को ही अपनी सबसे बड़ी पूंजी माना, उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि सफलता के साथ अहंकार नहीं, विनम्रता रखनी चाहिए, क्योंकि अहंकार केवल अंधकार और नाश का कारण बनता है.
52 छात्राओं को गोल्ड मेडल
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने विश्वविद्यालय में लिंग समानता को सराहते हुए कहा कि, इस वर्ष 52 छात्राओं ने गोल्ड मेडल हासिल किया, जो नए, प्रगतिशील और सशक्त भारत की तस्वीर प्रस्तुत करता है.
नई शिक्षा नीति देगी नए अवसर: CM साय
समारोह में शामिल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह दिन विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उत्सव है, उन्होंने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि इसमें कौशल विकास, शोध और नवाचार को विशेष महत्व दिया गया है, जो युवाओं को वैश्विक अवसर प्रदान करेगा.
63 को पीएचडी, 92 गोल्ड मेडल
समारोह में 63 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई, 92 गोल्ड मेडल वितरित किए गए, जिनमें 49 छात्राएँ और 14 छात्र शामिल रहे, इसके अतिरिक्त 29 दानदाताओं के नाम पर विशेष गोल्ड मेडल भी दिए गए, इस वर्ष विश्वविद्यालय 36,950 छात्रों को डिग्री प्रदान कर रहा है.