CG News: रायपुर में सुरक्षा और कानून पर होगी डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस चर्चा
CG News: रायपुर के सी-4 बिल्डिंग में DGP-IG कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की पुलिस बैठक जारी है। 28-30 नवंबर नवा रायपुर IIM परिसर में पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित सम्मेलन में पीएम मोदी, अमित शाह समेत 500 शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। नक्सल, आतंकवाद, साइबर सुरक्षा व सीमा प्रबंधन प्रमुख विषय होंगे।
रायपुर में पुलिस बैठक
रायपुर के सिविल लाइन स्थित सी-4 बिल्डिंग में डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक जारी है। बैठक में रायपुर संभाग के सभी एसपी और विभिन्न संभागों के आईजी शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और कॉन्फ्रेंस से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा हो रही है। वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं और आगामी दिशा-निर्देश भी तय किए जा सकते हैं।
पहली बार छत्तीसगढ़ में DGP-IGP सम्मेलन
28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर के IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन होगा। यह छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहा है। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला तीन दिनों के लिए अस्थाई PMO बनेगा।
चर्चा के मुख्य विषय
सम्मेलन में नक्सलवाद, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर विचार होगा। इस बार विशेष ध्यान बस्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर रहेगा। हाल के सफल ऑपरेशन और बस्तर मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी रणनीति बनेगी।
सुरक्षा और वीवीआईपी व्यवस्थाएँ
सम्मेलन में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, एनएसए और 500 शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए NSG कमांडो तैनात होंगे और वीवीआईपी मूवमेंट के लिए 400 वाहन तैयार किए गए हैं।