CG News: राज्य दिवस और निवेशक सम्मेलन के लिए रवाना CM साय
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक बस्तर में नक्सलवाद खत्म होगा और विकास पर फोकस रहेगा। दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जाएगा और इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री का दिल्ली दो दिवसीय दौरा
रायपुर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दिल्ली के दो दिवसीय प्रवास पर रवाना हो गए। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका दौरा छत्तीसगढ़ राज्य दिवस और इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम से जुड़ा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की छवि और निवेश को बढ़ावा देने के लिए ये अवसर महत्वपूर्ण हैं।
नक्सलवाद समाप्ति और विकास पर फोकस
माओवादी संगठन के पत्र के संदर्भ में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार हमेशा विकास की मुख्यधारा में जुड़ने और आत्मसमर्पित नक्सलियों के साथ न्याय करने का आह्वान करती रही है। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक बस्तर में नक्सलवाद पूरी तरह खत्म होगा और कृषि, पशुपालन, पर्यटन और अन्य विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
दिल्ली में राज्य दिवस और निवेशक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जाएगा। मेले में राज्य की विशेष प्रदर्शनी लगेगी। मंगलवार को इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आगाज़ होगा, जिसमें मुख्यमंत्री साय भाग लेंगे और राज्य में निवेश और विकास को बढ़ावा देंगे।