CG News: नई टीम में महिला और युवा नेताओं को मिली प्रमुख जिम्मेदारी
CG News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में 41 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की। 25 नए और 16 को दोबारा मौका मिला। 5 महिलाएं भी शामिल हैं। नए अध्यक्ष दिल्ली में प्रशिक्षण पाएंगे। संगठन में परफॉर्मेंस बेस्ड सिस्टम लागू होगा, हर 6 महीने में समीक्षा होगी।
कांग्रेस ने 41 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ में 41 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की। रायपुर सिटी में श्रीकुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण में राजेंद्र पप्पू बंजारे, बिलासपुर शहर में सिद्धांशु मिश्रा और सुकमा में हरीश लखमा को कमान सौंपी गई है। 41 में से 25 नए और 16 दोबारा नियुक्त किए गए। कुल में 13 OBC, 4 ST, 5 SC, 1 अल्पसंख्यक और 18 सामान्य वर्ग के सदस्य शामिल हैं।
महिलाओं और प्रमुख जिलाध्यक्षों को मिली जिम्मेदारी
इस बार 5 महिलाओं को भी जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इनमें सुमित्रा धृतलहरे, तारिणी चंद्राकर, गजमती भानु, रश्मि गभेल और शशि सिंह शामिल हैं। महासमुंद, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, बालोद, बलरामपुर, बस्तर ग्रामीण और अन्य जिलों में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दिल्ली में अंतिम बैठक और प्रशिक्षण योजना
23 अक्टूबर को दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी की अध्यक्षता में अंतिम निर्णय लिया गया। नए जिलाध्यक्ष दिल्ली में प्रशिक्षण भी लेंगे और पार्टी के वर्किंग सिस्टम सीखेंगे। कांग्रेस ने परफॉर्मेंस बेस्ड सिस्टम लागू किया है, जिसमें हर 6 महीने में समीक्षा की जाएगी और बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।