CG News: चैंबर का बड़ा प्रस्ताव, रियल एस्टेट को बढ़ावा देने
CG News: छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर नई गाइडलाइन दरों और पंजीयन शुल्क में सुधार के सुझाव दिए। चैंबर ने कहा कि बदलाव से आम खरीदारों, व्यापारियों और रियल एस्टेट सेक्टर को राहत मिलेगी और निवेश बढ़ेगा।
वित्त मंत्री से चैंबर प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। चैंबर के अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में व्यापार जगत की जरूरतों और मौजूदा नियमों की जटिलताओं पर चर्चा की गई।
पंजीयन शुल्क में सुधार की मांग
बैठक में चैंबर ने प्रदेश में लागू नई गाइडलाइन दरों और अचल संपत्तियों के पंजीयन शुल्क से जुड़ी तकनीकी समस्याओं को सामने रखा। प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि मूल्यांकन और शुल्क निर्धारण की प्रक्रिया को सरल और व्यावहारिक बनाया जाए ताकि आम आवासीय खरीदार, उद्योगपति और व्यापारिक संगठन को राहत मिल सके। इससे रियल एस्टेट क्षेत्र को गति मिलेगी और राज्य में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।
चैंबर के पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक के दौरान चैंबर के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें सलाहकार तिलोकचंद बरडिया, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकृष्ण सुंदरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, जितेंद्र शादीजा, मनीष प्रजापति, राकेश वाधवानी, जतिन नचरानी, हरचरण सिंह साहनी और अमित गोयल शामिल थे। चैंबर ने उम्मीद जताई कि सरकार उनके सुझावों पर सकारात्मक निर्णय लेगी, जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी और व्यापारिक वातावरण और बेहतर होगा।