CG News: कांग्रेस नेता के बयान पर BJP विधायक भावना बोहरा का तीखा प्रहार
रायपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की हालिया टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ की भाजपा विधायक भावना बोहरा ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अय्यर की राजनीतिक सोच और उनकी नज़दीकियां किसी से छिपी नहीं हैं और देश की जनता सब कुछ भली-भांति समझती है।
पुराने दौर की नीतियों पर सवाल
भावना बोहरा ने कहा कि जब देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारें सत्ता में थीं और सीमा पार से भारत को चुनौतियों का सामना करना पड़ता था, तब फैसले लेने में कमजोरी दिखाई देती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर भी केवल संवाद और समझौते की नीति अपनाई जाती थी।
वर्तमान नेतृत्व का जिक्र
भाजपा विधायक ने कहा कि मौजूदा दौर पहले से बिल्कुल अलग है।
उनके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि स्थिति के अनुसार मजबूत और निर्णायक कदम उठाने में सक्षम है।
राजनीतिक बयानबाज़ी तेज
भावना बोहरा के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह प्रतिक्रिया केंद्र सरकार की सख्त सुरक्षा नीति के समर्थन के साथ-साथ विपक्ष पर सीधा हमला भी है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 4 IAS अधिकारियों को सचिव स्तर की जिम्मेदारी