CG News: आरंग में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया, पारागांव के पास नेशनल हाईवे-53 पर मूरूम से लदे एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों की पहचान श्रवण जलक्षत्री, उनके पुत्र मंगलू जलक्षत्री और छह वर्षीय पोते तिलक जलक्षत्री के रूप में हुई है, इस हादसे के बाद मृतकों के गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अचानक मौत से हर कोई स्तब्ध है.
मछली पकड़ने निकले थे तीनों
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बाइक से महानदी की ओर मछली पकड़ने जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, अचानक हुए इस हादसे में उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक सवार सड़क पर उछलकर गिर पड़े और हाईवा का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, हादसे के बाद मौके पर बेहद भयावह दृश्य देखने को मिला.
नेशनल हाईवे पर पसरा खौफनाक मंजर
दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे-53 पर सड़क खून से सन गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए, कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात भी प्रभावित हुआ, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.