CG: सरकंडा क्षेत्र की घटना के बाद युवक ने दी जान,वायरल वीडियो में पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
बिलासपुर-मुंगेली: आत्महत्या से पहले युवक का भावुक संदेश सोशल मीडिया पर सामने आया
बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना इलाके से जुड़ी एक घटना के बाद एक युवक द्वारा मुंगेली में आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आत्महत्या से ठीक पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक वीडियो साझा किया, जिसमें उसने एक व्यक्ति के साथ-साथ पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
कौन था मृतक युवक
मृतक युवक की पहचान नरेश साहू के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मुंगेली जिले के बारमार गांव का रहने वाला था और रोजगार के सिलसिले में बिलासपुर के चिंगराजपारा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। नरेश सरकंडा स्थित एक गैस एजेंसी में कार्यरत था।
विवाद की शुरुआत कैसे हुई
जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर की रात नरेश साहू काम से लौटते समय सरकंडा क्षेत्र में था। इसी दौरान खपरगंज इलाके के निवासी सोहेल खान से उसकी दोपहिया वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई।
परिजनों का आरोप है कि इस दौरान नरेश साहू के साथ मारपीट की गई, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया।
थाने तक पहुंचा मामला, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं
घटना के बाद नरेश साहू ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, परिजनों और परिचितों का कहना है कि शिकायत के बावजूद मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नरेश लगातार तनाव में रहने लगा।
आत्महत्या से पहले सामने आया वीडियो
घटना से आहत नरेश साहू ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में उसने साफ शब्दों में कहा कि उसके साथ हुए घटनाक्रम के लिए एक युवक जिम्मेदार है। साथ ही उसने पुलिस पर भी दबाव बनाने और सही बयान न लिखने जैसे आरोप लगाए।
वीडियो सामने आने के बाद मामला और अधिक संवेदनशील हो गया।
जांच जारी, परिजनों ने की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजन और कुछ सामाजिक संगठन निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।