“मंत्रिमंडल विस्तार नहीं, महज झुनझुना!” — अमरजीत भगत का कटाक्ष
छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने तीखा राजनीतिक कटाक्ष करते हुए इसे “झुनझुना” करार दिया है।
अमरजीत भगत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,
“मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो रहा, केवल झुनझुना बजाया जा रहा है।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावा है, असल में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता भी लिस्ट से गायब?
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री साय को घेरते हुए भाजपा के ही वरिष्ठ नेताओं राजेश मूणत और अजय चंद्राकर का नाम लिया और कहा कि
“इन पुराने और अनुभवी नेताओं को ही लिस्ट से बाहर कर दिया गया। अब नए चेहरों के जरिए केवल झुनझुना बजाने की तैयारी है।”
शिक्षकों के मुद्दे पर भी साधा निशाना
बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा लिखे गए पत्र को अमरजीत भगत ने “पेपर बम” बताते हुए कहा कि सरकार और सांसदों में तालमेल की भारी कमी है। जो बहन-बेटियां अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रही हैं, उनके समाधान की जिम्मेदारी कौन लेगा?”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि सत्ता केवल सुखभोग के लिए नहीं होती, बल्कि जनसेवा के लिए होती है।
10 अप्रैल को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
भाजपा के सोशल मीडिया ग्रुप्स में चल रहे संदेशों के मुताबिक, 10 अप्रैल 2025 को साय मंत्रिमंडल का विस्तार संभावित है। सूत्रों के अनुसार, इस विस्तार में तीन नए मंत्री शपथ ले सकते हैं, वहीं एक दर्जन से अधिक संसदीय सचिवों और विधानसभा उपाध्यक्ष की भी ताजपोशी की जा सकती है।