CG News: बालोद रोवर-रेंजर जंबूरी को देशभर के युवाओं से मिल रही सराहना
बालोद : बालोद जिले में आयोजित राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी देश के अलग-अलग राज्यों से आए युवाओं के लिए एक यादगार अनुभव बनती जा रही है। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में शामिल प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ सरकार और आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की खुलकर प्रशंसा की है।
कश्मीर से राजस्थान तक, युवाओं ने बताया आयोजन को प्रेरणादायक
जंबूरी में जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत कई राज्यों से पहुंचे रोवर–रेंजरों का कहना है कि यहां उन्हें अनुशासन, सेवा और नेतृत्व जैसे मूल्यों को व्यवहारिक रूप से सीखने का अवसर मिल रहा है। प्रतिभागियों के अनुसार, ऐसा आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
संस्कृति और परंपराओं को जानने का मिला मंच
राष्ट्रीय जंबूरी केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक विविधता को करीब से समझने का माध्यम भी बन रही है। विभिन्न राज्यों की लोककलाओं, परंपराओं और जीवनशैली से रूबरू होकर प्रतिभागी एक-दूसरे के अनुभव साझा कर रहे हैं।
गतिविधियों से मजबूत हो रही राष्ट्रीय एकता
जंबूरी परिसर में आयोजित
-
सांस्कृतिक कार्यक्रम
-
प्रशिक्षण कार्यशालाएं
-
सेवा और सामाजिक गतिविधियां
युवाओं के बीच आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत कर रही हैं।
सुरक्षा, आवास और भोजन व्यवस्था की खास सराहना
प्रतिभागियों ने आयोजन स्थल पर की गई सुरक्षा व्यवस्था, आवास सुविधा और भोजन प्रबंधन को संतोषजनक बताया। उनका कहना है कि सुव्यवस्थित प्रबंधन के कारण वे पूरे मनोयोग से गतिविधियों में भाग ले पा रहे हैं।