CG News: रायगढ़ में बिजली बकायादारो पर बड़ी वसूली, अब घर-घर पहुंचेगी टीम

CG News: रायगढ़ में बिजली बकायादारो पर बड़ी वसूली, अब घर-घर पहुंचेगी टीम

CG News: रायगढ़ में बिजली बकायादारो पर बड़ी वसूली, अब घर-घर पहुंचेगी टीम

CG News: रायगढ़ में विद्युत विभाग 27,899 बकायादारों से 60.57 करोड़ रुपए वसूलने के लिए अभियान चला रहा है। विभाग ने टीमों का गठन कर घर-घर बिल जमा कराने की कार्रवाई शुरू की है, बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और कोर्ट में भी मामले लंबित हैं।

रायगढ़ में बकाया वसूली अभियान

रायगढ़ में विद्युत विभाग ने 27,899 उपभोक्ताओं से 60.57 करोड़ रुपए वसूलने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। विभाग की अलग-अलग टीमें घर-घर जाकर बकाया बिल जमा करने की अपील कर रही हैं। बड़े बकायेदारों पर ज्यादा दबाव डाला जा रहा है ताकि मोटी राशि वसूली जा सके।

बकाएदारों पर कार्रवाई

जिले में 93 उपभोक्ता 1 लाख से अधिक बकाया रखते हैं, जिनसे 1.33 करोड़ रुपए वसूली करनी है। वहीं 1,453 उपभोक्ताओं का 50 हजार से 1 लाख और 8,353 उपभोक्ताओं का 20 हजार से 50 हजार रुपए बकाया है। 18 हजार उपभोक्ताओं के 2 से 20 हजार रुपए तक बकाया हैं। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि समय पर बिल न जमा करने वालों का कनेक्शन काटा जाएगा, और कनेक्शन जोड़ने का शुल्क भी उपभोक्ता को देना होगा।

टीम और कोर्ट कार्रवाई

घरघोड़ा, धरमजयगढ़, लैलूंगा, गेरवानी और शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कुल 10-12 टीम बनाई गई हैं। 93 बड़े बकायेदारों के खिलाफ केस भी कोर्ट में लंबित हैं, जिनसे लगभग 70 लाख रुपए की वसूली करनी है। समय पर बिल जमा करने से उपभोक्ता अतिरिक्त शुल्क और परेशानियों से बच सकते हैं।

यह भी पढ़े: CG News: बिलासपुर में ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में, पुल की हालत नाजुक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *