CG News : दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ननों की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, कांग्रेस सांसदों ने बताया धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला
CG News : दुर्ग (छत्तीसगढ़) — रेलवे स्टेशन पर दो ननों की गिरफ्तारी के बाद मामला अब सियासी तूल पकड़ चुका है। मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोपों में हुई इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गिरफ्तार ननों से मुलाकात की और इसे अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है।
केरल से पहुंचे सांसद बोले: बिना सबूत सिर्फ शक के आधार पर कार्रवाई
प्रतिनिधिमंडल में शामिल केरल के सांसद एन.के. प्रेमचंदन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ननों की गिरफ्तारी किसी ठोस प्रमाण के बिना, केवल शक के आधार पर की गई है। उन्होंने दावा किया कि यह बजरंग दल की शिकायत पर हुई पुलिसिया कार्रवाई थी, जबकि महिलाएं सिर्फ नौकरी के सिलसिले में यात्रा कर रही थीं।
“यह सिर्फ छत्तीसगढ़ की बात नहीं” – सांसदों ने उठाए गंभीर सवाल
सांसदों ने कहा कि यह घटना सिर्फ एक राज्य की नहीं, बल्कि बीजेपी शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की एक श्रृंखला का हिस्सा है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और स्थानीय बिशप से मुलाकात की योजना बनाई है और इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की बात कही है।
केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग
सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस विषय पर हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं देश की धार्मिक सहिष्णुता और संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के खिलाफ हैं।