CG News : रायपुर में इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़
CG News : राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को पंजाब से दबोच लिया है। आरोपी पाकिस्तान–अफगानिस्तान ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े नेटवर्क के जरिए रायपुर समेत देशभर में ड्रग्स सप्लाई करता था। गुरुवार देर रात रायपुर पुलिस की टीम उसे पंजाब से लेकर आई और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था। जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क में थर्ड जेंडर तक की संलिप्तता की आशंका है। रायपुर एसएसपी, एएसपी क्राइम और डीएसपी क्राइम ने देर रात आरोपी से घंटों पूछताछ की।
रायपुर और आसपास में बढ़ी कार्रवाई
पिछले कुछ महीनों से रायपुर और आसपास के जिलों में ड्रग्स सिंडिकेट पर पुलिस की लगातार बड़ी कार्रवाई हुई है। अब तक 38 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और बाकी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रदेश में ड्रग्स नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में यह बड़ी सफलता है।
सिंडिकेट का सरगना पंजाब का बंटी
जांच में पता चला है कि इस इंटरनेशनल नेटवर्क का सरगना लवजीत सिंह उर्फ बंटी है, जो पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। बंटी पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर पंजाब में छिपाता और फिर देशभर में सप्लाई करता था। छत्तीसगढ़ उसका बड़ा टारगेट था।
हाई-टेक कम्युनिकेशन और लॉजिस्टिक हब
गिरोह बेहद सुरक्षित वर्चुअल नेटवर्क का इस्तेमाल करता था – अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल नंबर, नेट कॉलिंग, वॉट्सऐप–टेलीग्राम चैट, लाइव लोकेशन और वीडियो शेयरिंग के जरिए डिलीवरी कन्फर्म की जाती थी।
रायपुर के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक फ्लैट को इस नेटवर्क का मुख्य लॉजिस्टिक हब बनाया गया था। यहां माल आता और फिर अलग–अलग पेडलर्स व डीलरों तक सप्लाई होता था।
करोड़ों की डिजिटल ट्रांजेक्शन
पैसों के लेन-देन के लिए गिरोह ने म्यूल अकाउंट्स, UPI, नकद और क्रिप्टोकरेंसी तक का इस्तेमाल किया। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपए के डिजिटल ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। इन खातों का संचालन रायपुर से बाहर बैठे लोग करते थे, ताकि ट्रैक करना मुश्किल हो।
आगे की जांच जारी
पुलिस और एटीएस-आईबी की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि पाकिस्तान से जुड़े इस नेटवर्क की जड़ें देशभर में और कहां फैली हुई हैं। फिलहाल आरोपी से लगातार पूछताछ हो रही है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों की संभावना है।