जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती HIV मरीज की पहचान उजागर करने और स्टाफ द्वारा बदसलूकी किए जाने का आरोप सामने आया। पति ने पुलिस व डीन को लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की।
HIV महिला मरीज से बदसलूकी का मामला सामने आया
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती HIV महिला मरीज के साथ नर्सिंग स्टाफ द्वारा गलत व्यवहार किए जाने का गंभीर आरोप लगा है।
महिला के पति का कहना है कि अस्पताल के गायनिक वार्ड में उपचार के दौरान उसकी पत्नी की बीमारी की गोपनीय जानकारी अन्य मरीजों के सामने सार्वजनिक कर दी गई।
पति का आरोप-स्टाफ ने की अपमानजनक टिप्पणी
पति ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी में मौजूद कुछ नर्सों और डॉक्टरों ने न केवल रूखा व्यवहार किया बल्कि पत्नी की बीमारी का खुलासा करते हुए
अपमानजनक बातें भी कहीं।
उनका कहना है कि स्टाफ ने अन्य मरीजों के सामने टिप्पणी की-
“इसके साथ मत रहो, तुम्हें भी संक्रमण हो जाएगा।”
यह घटना महिला के लिए अत्यंत मानसिक तनाव का कारण बनी।
बेड की सफाई खुद करवाने का आरोप
शिकायतकर्ता के अनुसार, जिस बेड पर मरीज को भर्ती किया गया था,
उसकी सफाई भी नर्सों ने खुद मरीज से ही करवाने का निर्देश दिया।
पति ने इसे अमानवीय व्यवहार बताते हुए इसे गंभीर लापरवाही कहा।
पुलिस और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को लिखित शिकायत
घटना के बाद पीड़ित पति ने परपा पुलिस थाना और मेडिकल कॉलेज के डीन को विस्तृत शिकायत सौंपी है।
शिकायत में स्टाफ के आचरण, गोपनीयता भंग करने और मरीज के साथ गलत व्यवहार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण
इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के डीन प्रदीप बेग ने बताया कि
अस्पताल अधीक्षक के माध्यम से गायनिक विभाग के HOD से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जवाब मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
गोपनीयता उल्लंघन पर बढ़े सवाल
मरीजों की पहचान और बीमारी की जानकारी सुरक्षित रखने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश बहुत स्पष्ट हैं।
ऐसे में इस घटना ने मेडिकल सिस्टम की संवेदनशीलता और पेशेवर आचरण पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।