CG News: थिनर फैक्ट्री में भीषण आगजनी, शॉर्ट सर्किट की आशंका
CG News: राजधानी रायपुर से एक आगजनी का मामला सामने आया है,जिसमें एक थिनर और पेंट की फैक्ट्री में भीषण आगजनी से अफरा – तफरी मच गई, हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है, पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, मामला खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत भनपुरी स्थित बग्गा मशीनरी की थिनर और पेंट फैक्ट्री का है, जहां अचानक आग की लपटें उठने से अफरा – तफरी का माहौल बन गया, समय रहते पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई |
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया, हालांकि इस हादसे में कोई भी जनहानी नहीं हुई है, पुलिस द्वारा आगजनी का कारण पता लगाया जा रहा है, लेकिन आशंका है कि , शायद आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है |