रांची पुलिस का बड़ा एक्शन, अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह बेनकाब

रांची पुलिस का बड़ा एक्शन, अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह बेनकाब

रांची: राजधानी रांची में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है। रांची पुलिस की विशेष टीम ने इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आधुनिक और देसी हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम

पुलिस अधिकारियों के अनुसार 10 जनवरी 2026 की रात वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन रोड में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त होने वाली है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देश पर डीएसपी कोतवाली और सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित किया गया।

भागने की कोशिश, मौके पर दबोचा गया आरोपी

रात करीब 11:20 बजे छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करता नजर आया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसकी पहचान मो. कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना (38 वर्ष), निवासी हिंदपीढ़ी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 9 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

हथियारों का जखीरा बरामद

पूछताछ के बाद पुलिस ने नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। कुल मिलाकर पुलिस ने 9 एमएम पिस्टल, फैक्ट्री मेड पिस्टल, देसी कट्टा और देसी रिवॉल्वर समेत कुल 6 हथियार और 110 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

व्हाट्सएप से चलता था सौदे का खेल

जांच में सामने आया है कि यह गिरोह व्हाट्सएप के जरिए हथियारों के दाम तय करता था और मांग के अनुसार अपराधियों तक हथियार पहुंचाता था। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संपर्कों, सप्लायर और खरीदारों की जानकारी जुटाने में लगी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं और जल्द ही इस तस्करी से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ISRO को बड़ा झटका: PSLV-C62 मिशन असफल, इसरो को बड़ा झटका

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *