CG News: स्ट्रीट लाइट खंभे से टकराई बाइक, 1 युवक की मौत
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए , घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहाँ उनका इलाज जारी हैं |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल,मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार तीन युवक कटघोरा से पाली की तरफ आ रहे थे, लेकिन बाइक की स्पीड तेज होने से वे टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए 50 मीटर दूर लगे स्ट्रीट लाइट के खम्भे से टकरा गए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य दो युवकों को गंभीर चोटें आने के कारण उनका इलाज जारी है, जिनमें से एक युवक की स्थिति बेहद हीं गंभीर थी, जिसकी वजह से उसे बिलासपुर रेफ़र किया गया |
हादसे की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि, टोल नाका देखकर भी बाइक सवारों ने बाइक की रफ़्तार कम नहीं की और बाइक के लिए अलग से बैरियर लगा है, लेकिन रफ़्तार तेज होने से बाइक बैरियर से टकराते हुए स्ट्रीट लाइट खम्भे से टकरा गई , पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है|