CG News: डिप्टी CM का बड़ा ऐलान, सिटी बस सेवा का पुनः संचालन जल्द शुरू
CG News: डिप्टी सीएम ने जांजगीर दौरे के दौरान, जांजगीर-चांपा जिले की जनता को एक बड़ी खुशखबरी दी है, लंबे समय से बंद पड़ी सिटी बस सेवा अब जल्द ही दोबारा शुरू होने जा रही है, जिले में बहुत जल्द सिटी बस सेवा का पुनः संचालन शुरू किया जाएगा, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस विषय पर गंभीरता से काम कर रही है और लगभग सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं.
बसों के पुनः संचालन के लिए वित्त स्वीकृत
प्रशासन की ओर से नए प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं और बसों की मरम्मत के लिए फंड भी स्वीकृत कर दिया गया है,दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले में सिटी बस सेवा वर्ष 2015 में शुरू की गई थी, जिसके तहत 10 सिटी बसें संचालित की जाती थीं, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान यह सेवा पूरी तरह बंद हो गई और तब से अब तक शुरू नहीं हो सकी, बसें कई सालों से नैला बस स्टैंड पर खड़ी-खड़ी जंग खा रही थीं, इनमें से पांच बसें नैला बस स्टैंड पर लावारिस हालत में खड़ी थीं, जिनमें बाद में बदमाशों ने आग लगा दी, नतीजतन, सिटी बसें अब लगभग कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं.
डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही जांजगीर-चांपा की जनता को फिर से सिटी बस की सुविधा मिलने वाली है, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरकार ने इस मामले को प्राथमिकता में रखा है और जनता की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य के अन्य जिलों में सिटी बस सेवा फिर से शुरू की जा रही है, उसी तरह जांजगीर-चांपा में भी जल्द ही बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी.