CG News :कलेक्टर भवन की छत गिरी, कोई जनहानि नहीं
CG News: राजधानी रायपुर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कलेक्टर भवन की छत भरभराकर गिर गई, हालांकि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सरकारी दफ्तर में रखी सभी जरूरी फाइलें दब गईं हैं |
जानकारी के मुताबिक
ये हादसा रायपुर कलेक्टर परिसर में आंग्ल अभिलेख कोष्ठ के कक्ष क्रमांक 8 में रविवार सुबह हुआ ,अवकाश होने के कारण कलेक्टर परिसर में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन कमरे में कई जरूरी फाइलें मलबे और धूल के नीचे दब गईं, हादसे की जानकारी होने के बाद पुलिस और अधिकारी वहाँ पहुंचे और मलबों को हटाने का कार्य शुरू किया गया |
इस बारे में वहाँ के अधिकारियों ने बताया कि,कलेक्ट्रेट भवन में लम्बे समय से मरम्मत का कार्य नहीं हुआ था, जिस वजह से भवन की छतें कमजोर हो चुकीं थीं |