CG News: राहुल गांधी से टीएस सिंहदेव की मुलाकात, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल तेज
CG News: छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की दिल्ली में राहुल गांधी से हुई मुलाकात ने सियासी हलकों में नई अटकलों को जन्म दे दिया है.
दिल्ली में हुई अहम मुलाकात
बुधवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से टीएस सिंहदेव ने मुलाकात की, इस बैठक को भले ही औपचारिक बताया जा रहा हो, लेकिन इसके राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे हैं.
नई जिम्मेदारी की अटकलें तेज
सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि, टीएस सिंहदेव को पार्टी संगठन या राष्ट्रीय स्तर पर कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, कांग्रेस के भीतर नेतृत्व को लेकर मंथन जारी बताया जा रहा है, राहुल गांधी और टीएस सिंहदेव की यह मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी या छत्तीसगढ़ कांग्रेस की राजनीति में बदलाव का संकेत इसका जवाब आने वाला समय देगा.
रायपुर से दिल्ली तक सियासी गर्माहट
दिल्ली की इस राजनीतिक बैठक का असर रायपुर तक साफ नजर आ रहा है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में रणनीति, नेतृत्व और भविष्य की दिशा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, अब सबकी नजरें कांग्रेस आलाकमान के अगले कदम पर टिकी हैं, आने वाले दिनों में पार्टी की ओर से कोई बड़ा फैसला या राजनीतिक संकेत सामने आ सकता है.