CG News: रायपुर में CM के साथ हाउसिंग बोर्ड की नई परियोजनाओं का मेला
CG News: रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आवास मेले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ की 55 परियोजनाओं की शुरुआत की, जिनसे 26 जिलों में 12,000 से अधिक किफायती घर बनेंगे। मेले में नया एआई चैटबॉट भी लॉन्च हुआ और बड़ी भीड़ उमड़ी।
रायपुर में राज्य स्तरीय आवास मेला शुरू
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज राज्य के आवासीय विकास को नई रफ्तार मिली। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ रुपये की 55 नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। ये परियोजनाएं प्रदेश के 26 जिलों में लागू होंगी और 12 हजार से अधिक किफायती और गुणवत्तापूर्ण घर बनाए जाएंगे।
नए डिजिटल माध्यमों का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड का नया एआई चैटबॉट और सूचना पोर्टल भी लॉन्च किया। इससे नागरिक सीधे और सरल तरीके से परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार की प्राथमिकता, किफायती आवास
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड का 790 करोड़ रुपये का कर्ज खत्म कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पिछले दो वर्षों में 26 लाख आवास मंजूर किए गए हैं। विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 32 हजार और बस्तर के नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए 15 हजार घर स्वीकृत किए गए हैं।
मेले में भारी भीड़ और उत्साह
पहले दिन ही मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट से खम्हारडीह रोड तक लंबा जाम लग गया। विधानसभा अध्यक्ष और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। हाउसिंग बोर्ड अगले चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में नई परियोजनाएं शुरू करेगा।