CG News: पीएम आवास में बड़ा खेल, आधे बने घरों को दिखाया पूरा
CG News: गरियाबंद जिले में पीएम आवास योजना में अधिकारियों ने अधूरे घरों को पूर्ण दिखाकर सामूहिक गृह प्रवेश करवा दिया। फर्जी रिकॉर्ड और मनरेगा मजदूरी गड़बड़ी उजागर होने पर अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन जिले में कई पंचायतों में गड़बड़ी जारी रही।
गरियाबंद में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी
गरियाबंद जिले के मैनपुर विकास खंड में अधिकारियों ने अधूरे आवासों को पूर्ण दिखाकर सामूहिक गृह प्रवेश करवा दिया। 1 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों गृह प्रवेश हुआ, लेकिन स्थानीय जांच में 40 से ज्यादा घर अधूरे पाए गए।
हितग्राहियों के अधूरे घर और फर्जी रिकॉर्ड
मैनपुर जनपद सभापति परमेश्वर जैन ने बताया कि 3,700 में से 1,000 से अधिक घरों में छत ढलाई तक नहीं हुई थी। आवास मित्र और अधिकारी आंकड़े बढ़ाने के लिए फर्जी फोटो और रिकॉर्ड अपलोड कर रहे थे। कई ग्रामीणों को मनरेगा मजदूरी भी गलत तरीके से अन्य खातों में भेजी गई।
ग्राम स्तर पर अनदेखी और बोगस एंट्री
धनोरा और मुढगेल माल में कई हितग्राहियों के घर अधूरे थे। कुछ लोग पुराने घर दिखाकर नए का रिकॉर्ड दुरुस्त करवा रहे थे। मनरेगा मजदूरी राशि का गलत आहरण भी हुआ, जिससे ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अधिकारियों का बयान और जांच का आश्वासन
सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर श्वेता वर्मा और सीईओ जिला पंचायत प्रखर चंद्राकर ने कहा कि अधूरे घरों को पूर्ण दिखाने की शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। धनोरा में मनरेगा राशि की वसूली के निर्देश भी दिए गए हैं।