CG News : गरियाबंद में नक्सल गतिविधियों को बड़ा झटका, 9 नक्सलियों ने किया सामूहिक आत्मसमर्पण
Gariaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को अहम सफलता मिली है। अंतिम पंक्ति में सक्रिय रहे 9 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे इलाके में नक्सल गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है। आत्मसमर्पण करने वालों में 6 महिला और 3 पुरुष नक्सली शामिल हैं।
आधुनिक हथियारों के साथ किया सरेंडर
आत्मसमर्पण के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष 3 एके-47 राइफल, 2 एसएलआर और एक 303 राइफल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जमा कराई। अधिकारियों के मुताबिक, यह हथियार लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में इस्तेमाल किए जा रहे थे।
राजा डेरा में हुआ आत्मसमर्पण
यह पूरा घटनाक्रम राजा डेरा क्षेत्र में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर्य ने इसी इलाके में ग्रामीणों से संवाद किया था और नक्सलियों से हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी।
मध्यस्थ की भूमिका रही अहम
सोमवार सुबह करीब 11 बजे सभी नक्सली निर्धारित स्थान पर पहुंचे और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया। इस प्रक्रिया में मध्यस्थ की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयासों से यह सरेंडर मीडिया की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ।
शांति और विकास की दिशा में बड़ा कदम
प्रशासन का मानना है कि यह सामूहिक आत्मसमर्पण क्षेत्र में शांति बहाली और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।