Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी संयोग, एक हीं नाम के नौ उम्मीदवार
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में एक अनोखा मामला सामने आया है,जहां एक ही नाम के 9 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव मैदान में हैं, इस बार के चुनाव में अनिल नाम के कुल 9 उम्मीदवार अलग-अलग सीटों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
एक हीं नाम के नौ उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एक अलग सियासी संयोग देखने को मिल रहा है. अनिल नाम के एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं,एक ही नाम के कई उम्मीदवारों की मौजूदगी ने चुनावी मुकाबला और भी रोमांचक बना दिया है, यह देखना दिलचस्प होगा कि वोटर किसे चुनते हैं और अनिल नाम के कितने उम्मीदवारों को विधानसभा पहुंचने का मौका मिलता है.
1. बथनाहा विधनासभा सीट पर बीजेपी के तरफ से अनिल कुमार चुनावी मैदान में हैं.
2. पिपरा विधानसभा सीट से अनिल यादव माले के प्रत्याशी हैं.
3. टिकारी विधनासभा सीट से अनिल कुमार जीतन राम मांझी की पार्टी हम से कैंडिडेट हैं.
4. हिसुआ विधनासभा सीट पर अनिल सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
5. बिक्रम सीट से कांग्रेस ने अनील कुमार को टिकट दिया है.
6. हरलाखी निर्वाचन क्षेत्र से अनिल झा ने निर्दलीय नामांकन किया है. हालांकि, चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया है.
7. मधुबनी से अनिल कुमार मिश्रा जन सुराज पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में हैं
8. गया शहर से अनिल कुमार को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
9. हालांकि, अनिल झा ने निर्दलीय दो बार नामांकन दिया था, लेकिन दोनों बार रिजेक्ट कर दिया गया.
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान दो चरणों में होगा, पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा, विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 14 नवंबर 2025 को की जाएगी.