Bihar News: पीएम मोदी की भोजपुर और नवादा में जनसभा, सभी प्रत्याशी रहेंगें मौजूद
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भोजपुर और नवादा में चुनावी जनसभा करेंगें, पीएम मोदी सबसे पहले भोजपुर के मझौआ एयरपोर्ट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगें, यहाँ वे जिले की 7 और बक्सर की 4 विधानसभा सीटों का प्रतिनिधित्व करेगें.
11 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत भोजपुर और बक्सर जिले के कुल 11 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी उपस्थित रहेंगें, इसके बाद पीएम मोदी नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगें, यहाँ वे जिले की 5 विधानसभा सीटों का प्रतिनिधित्व करेंगें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा कार्यक्रम में सभा स्थल के लिए 2 बड़े स्टेज बनाए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक भव्य मंच तैयार किया गया है और कार्यक्रम के लिए 3 हैलीपैड बनाए गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर पार्टियों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उनकी जनसभा में 1 लाख से अधिक लोगों के पंहुचने की आशंका जताई जा रही है.