Bihar News: आज जारी करेगा महागठबंधन घोषणापत्र, चुनाव प्रचार अभियान तेज
Bihar News: छठ महा पर्व के समापन के साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान तेज़ हो गया है, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता अब मैदान में उतर रहे हैं और राज्यभर में रैलियों तथा जनसभाओं की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं, महागठबंधन आज पटना में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगा.
महागठबंधन का घोषणापत्र आज जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब केवल 10 दिन शेष हैं, ऐसे में सभी दल और उम्मीदवार मतदाताओं तक पहुंचने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं, महागठबंधन का घोषणापत्र आज शाम 4:30 बजे जारी किया जाएगा, जिसका नारा होगा — “बदलो सरकार, बदलो बिहार — सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय ”, घोषणापत्र में रोजगार, महंगाई, शिक्षा और किसानों से जुड़ी नीतियों पर विशेष फोकस होने की संभावना है, 136 प्रखंडों में जहां फिलहाल कोई डिग्री कॉलेज नहीं है, वहां कॉलेज खोलने का वादा किया गया है, इसके साथ ही ताड़ी पर लगा प्रतिबंध हटाने और शराबबंदी कानून को अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने का वादा भी शामिल हो सकता है.
आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एनडीए पर तंज कसते हुए लिखा है कि — “बिहार में बेरोजगारी का दर्द सबसे ज़्यादा गरीब लोग झेलते हैं, जिन्हें अपने परिवार का पेट पालने के लिए बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है, इस बार छठ का प्रसाद और ठेकुआ खाकर वापस मत जाइए, बल्कि अपना वोट डालकर एनडीए को सजा दीजिए और तेजस्वी सरकार बनाकर यहीं रोजगार और सरकारी नौकरी पाइए ”.